कविता

जब कभी तन्हाई में, याद तुम्हारी आती हे,
मेरे वीराने से दिल में, हलचल सी मच जाती हे |

खो जाता हूँ में, खुद में ही उन पलों,
कलम खुद-ब-खुद उठ जाती हे |

लिख देती हे, दिल का हर हाल कागज पर ,
और फिर थम जाती हे |

होंश आता हे तब देखता हूँ,
कविता बन जाती हे |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आशिक

हिमाकत

शराब